पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया। वनतारा में पीएम मोदी के दौरे का वीडियो भी सामने आया है जहां वो शेर के शावक को दुध पिलाते और दुलराते हुए दिख रहे है। वहीं, इस वीडियो में अनंत अंबानी पीएम को वनतारा में विजिट कराते हुए दिखाई दे रहे है।
बता दें कि, पीएम ने जिस शेर के शावक को खिलाया उसका जन्म वनतारा में ही हुआ है और उसकी मां का रेस्क्यू कर वनतारा में लाया गया था। वहीं, इस दौरान पीएम एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए।
पीएम ने वनतारा में वन्यजीव अस्पताल गए और वहां जगली जनवारों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पीएम ने एमआरआई (MRI) रूम का भी दौरा किया। वह ऑपरेशन थियेटर भी गए जहां पर एक तेंदुआ की सर्जरी की जा रही थी।
आपको बता दें कि, इसके बाद में पीएम मोदी ने धीरूभाई अंबानी रिसर्च लैब का भी निरीक्षण किया और यहां उन्होंने गैंडों को फल खिलाए और जिराफ को भी खिलाया। इसके बाद वह पक्षियों के वार्ड में पहुंचे।