Pm modi talked: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि, देश के युवाओं को विकसित भारत के निर्माण के लिए तैयार करने की महत्तवपूर्ण जिम्मेदार पर जोर दिया। इस साल देश भर से 82 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
इस दौरान पीएम ने कहा, “हमारा ध्यान प्राकृतिक खेती पर है। जो लोग धरती माता को बचाना चाहते हैं, वे सब चिंतित हैं। जिस तरह से हम धरती माता की सेहत के साथ अत्याचार कर रहे हैं, उसे बचाना बहुत जरूरी हो गया है और इसके लिए प्राकृतिक खेती एक अच्छा उपाय प्रतीत होता है…”Pm modi talked
वहीं, पीएम ने नई शिक्षा नीति (NEP) के सकारात्मक प्रभाव पर भी शिक्षकों से बातचीत और उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी कई सुझाव दिए।Pm modi talked