Kapil parmar Kapil parmar

Kapil parmar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाले कपिल परमार से फोन पर बातचीत की है। पीएम ने कपिल और उनके कोच को बधाई दी है। उन्होंने कपिल से फोन पर बात करते हुए कहा कि, देश में सब आपकी जय-जयकार कर रहे है आपने भारत के लिए इतना बड़ा अचीवमेंट किया और देश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए आपके कोच को नमन करने का मन करता है क्योंकि वो आपकी कठिनाइयों, आपके सामर्थ्य और साइकोलॉजी को जानते है।

पीएम मोदी ने आगे आपने 10-0 से कांस्य पदक जीता है, मन में गर्व होता है जब आप जैसे नौजवान देश का नाम रोशन करते है। आपके पिता ने कड़ी मेहनत के साथ आपको यहां तक पहुंचाया है और आपने इतना बड़ा परिणाम दिया आपको बहुत-बहुत बधाई।Kapil parmar

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *