देश में अब वक्फ का नया कानून लागू हो चुका है। बेशक कुछ विपक्षी पार्टिया इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। वहीं इसको लेकर अब पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा है। साथ ही कहा कि नए वाक्फ के कानून से मुस्लिम समाज का हित होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पसमांदा मुस्लिमों, महिलाओं और गरीबों के हित में काम होगा। उन्होंने कहा कि देश अब तक तुष्टिकरण की राजनीति से चलता आया है और उसका हमें खामियाजा भी भुगतना पड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कोई नई नहीं है। इसका बीज तो स्वतंत्रता संग्राम के समय ही बो दिया गया था। एक चैनल के समारोह मे बोलते हुए पीएम मदी ने कहा कि 2013 में कानून में किया गया संशोधन मुस्लिम कट्टरपंथियों और भू माफियाओं को खुश करने का प्रयास था। इस कानून को ऐसा रूप दिया गया कि उसने संविधान के ऊपर खड़ा होने का भ्रम पैदा किया। जिस संविधान ने न्याय के रास्ते खोले। उन्हीं रास्तों को वक्फ कानून ने संकुचित कर दिया और इसके दुष्परिणाम क्या हुए कट्टरपंथियों और भू माफियाओं के हौसले बुलंद हुए।