PM Modi ने कृषि उपजों को बढ़ाने के लिए उन्नत बीजों की 109 किस्में की जारीPM Modi ने कृषि उपजों को बढ़ाने के लिए उन्नत बीजों की 109 किस्में की जारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि और बागवानी फसलों की उच्च उपज वाली, जैव-सुदृढ़ीकृत और जलवायु अनुकूल वाले बीजों की 109 किस्मों की जारी किया हैं। इस पहल का मकसद कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है।

बता दें कि, इन किस्मों को आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) ने विकसित किया है और ये कुल 61 फसलों से संबंधित है इनमें 34 खेतों में लगाई जाने वाली और 27 बागवानी की फसलें है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूसा परिसर में तीन प्रायोगिक कृषि भूखंडों पर बीजों को पेश किया। वहीं, इस मौके पर उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी की।

खेती की फसलों में अनाज, बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और फाइबर फसलें शामिल हैं। वहीं बागवानी की फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय पौधों की नई किस्में शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *