पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि और बागवानी फसलों की उच्च उपज वाली, जैव-सुदृढ़ीकृत और जलवायु अनुकूल वाले बीजों की 109 किस्मों की जारी किया हैं। इस पहल का मकसद कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है।
बता दें कि, इन किस्मों को आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) ने विकसित किया है और ये कुल 61 फसलों से संबंधित है इनमें 34 खेतों में लगाई जाने वाली और 27 बागवानी की फसलें है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूसा परिसर में तीन प्रायोगिक कृषि भूखंडों पर बीजों को पेश किया। वहीं, इस मौके पर उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी की।
खेती की फसलों में अनाज, बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और फाइबर फसलें शामिल हैं। वहीं बागवानी की फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय पौधों की नई किस्में शामिल हैं।