कीवकीव पहुंचे पीएम मोदी, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव पहुंच गए है। यह किसी भारतीय पीएम की पहली यूक्रेन की यात्रा है। वहीं, पीएम मोदी इस दौरान यहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी यहां जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वर्ता करेंगे। इस बातचीत में रूस-यूक्रेन संघर्ष में समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह एक ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा पर कीव पहुंचे। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह कीव पहुंचा। भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया।’’

By admin