(PM Modi) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शिष्टाचार भेंट की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगातार तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद विजयन की उनके साथ यह औपचारिक शिष्टाचार भेंट थी।
(PM Modi) प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’ तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक फोटो में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को भगवान श्री पद्मनाभ स्वामी की मूर्ति भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, पहले कहा जा रहा था कि इस भेंट के दौरान भूस्खलन प्रभावित वायनाड में पुनर्वास के विषय पर चर्चा होगी, लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना शेष है।