जम्मू-कश्मीर के गांदरबाल में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। वहीं, इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। वहीं, पीएम के दौरे को लेकर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। जबकि, प्रमुख चौराहों पर दर्जनों चेकप्वाइंट बनाए गए है। गाड़ियों की जांच की जा रही है ।
बता दें कि, इस टनल के बनने से जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी और यह टनल 6.5 किलोमीटर लंबा है। सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग पर सड़क सभी मौसमों के लिए खुली रहेगी और सर्दियों में सोनमर्ग क्षेत्र में पर्यटनों को बढ़ावा भी मिलेगा। वहीं, यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिए बेहद अहम है।
बता दें कि, सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनव 8,650 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है और आपातकालीन स्थिति के दौरान 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर रास्ता भी है। तकरीबन 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं।
वहीं, टनल के उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निरक्षण किया। जबकि, टनल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा टीम, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, उन्होंने उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली है। संवेदनशील स्थानों पर शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं और ड्रोन के माध्यम से हवाई व तकनीकी निगरानी की जा रही है।