मनु भाकर और सरबजोत सिंहमनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता Bronze Medal

पेरिस ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी और उनके टीम वर्क की सरहाना की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे निशानेबाजों ने हमें गौरवान्वित करना जारी रखा है। ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत बेहद खुश है।’’

बता दें कि, मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16.10 से हराकर भारत को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। भाकर आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं, इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था।

By admin