PM ModiPM Modi ने 'जन धन योजना' के 10 वर्ष पूरे होने पर बताया ऐतिहासिक दिन

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘जन धन योजना‘ के 10 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘‘आज एक ऐतिहासिक दिन है – जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं और इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।’’ (PM Modi)

पीएम मोदी ने जन धन योजना को सफल बनाने के लिए काम करने वालों लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जन धन योजना वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों खासकर महिलाओं, युवाओं तथा वंचित समुदायों को सम्मान देने में सर्वोपरि रही है। (PM Modi)

बता दें कि, वर्ष 2014 में आज के दिन शुरू की गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेश पर एक राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेश के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक बुनियादी बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षरता, ऋण, बीमा और पेंशन सुविधा तक पहुंच के साथ बैंकिंग सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना है। (PM Modi)

By admin