फ्रांस की 3 दिवसीय यात्रा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी यानि बुधवार को अमेरिका पहुंच गए। यहां पीएम मोदी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम ने वॉशिंगटन पहुंचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, कुछ समय पहले ही वॉशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। इस दौरान मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलूंगा। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा. इसके लिए काफी उत्सुक हूं।
बता दें कि, यह यात्रा दोनों ही देशों के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर है। वहीं, अमेरिका के घरेलू एजेंडे और वैश्विक व्यापार पर प्रभाव डालने वाले मुद्दों पर भी चर्चा करने का अवसर मिलेगा। इस दौरे में जिन प्रमुख मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत काफी खास होगी।
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस यात्रा की जानकारी दी और इसे दोनों देशों के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण कदम बताया। मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी जब राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे तो वह नए अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले दुनिया के तीसरे नेता होंगे। ट्रंप के शपथग्रहण के केवल एक महीने के भीतर भारत-अमेरिका के शीर्ष नेताओं की मुलाकात, दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों की महत्ता को दर्शाती है।