PM Modi 3.0 PM Modi 3.0

PM Modi 3.0: मोदी सरकार के 100 दिनों का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया कामकाज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी कामों का लेखा-जोखा पेश किया। इस दौरान गृह मंत्री ने तीसरे कार्यक्राल के पहले 100 दिनों के कामों की एक बुकलेट भी जारी की है। वहीं, शाह ने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तमाम कामों के लिए जानकारी दी है।

वहीं, अमित शाह ने कहा कि ‘आज प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन है। पूरे देश में कई संस्थाओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के नाम से मनाने के निर्णय लिया है। 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिन देश भर के सभी जरूरतमंदों की सेवा में हमारे जैसे काफी कार्यकर्ता लगेंगे’।PM Modi 3.0

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी गरीब परिवार में पैदा हुए और फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने। उनको 15 अलग-अलग देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने अपना 10 साल भारत के विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार समर्पित किया है जिसके बाद जनता की तरफ से भाजपा और उसके सहयोगियों को इन आम चुनावों में तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश मिला। जनता के इस ऐतिहासिक फैसले ने हमारे नेता को 60 वर्षों में तीन बार देश की कमान संभालने वाला पहला नेता बनाया है।PM Modi 3.0

  1. इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 दिन में 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं घोषित, इस पर काम भी शुरू
  2. महाराष्ट्र के वधवान में 76 हजार करोड़ की लागत से मेगा पोर्ट बनाने का एलान, पहले दिन से ही विश्व के 10 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल होगा
  3. 49 हजार करोड़ की लागत से 25 हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना की शुरुआत, 100 की आबादी वाले गांवों को जोड़ेगी PM Modi 3.0
  4. 50,600 करोड़ की लागत से भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय
  5. वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पश्चिम बंगाल में बागडोगरा, बिहार में बिहटा एयरपोर्ट का उन्नयन और अगत्ती एवं मिनिकॉय में नई हवाई पट्टी बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद
  6. बेंगलुरु मेट्रो, पुणे मेट्रो, ठाणे इंटीग्रेटेड रिंग मेट्रो और अन्य कई मेट्रो के प्रोजेक्ट पर काम भी आगे बढ़ा
  7. कृषि के क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त में 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए। अभी तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए
  8. बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटाया, प्याज पर निर्यात शुल्क 40% से 20% किया, एग्री श्योर नाम का एक नया फंड भी लॉन्च किया गया PM Modi 3.0
  9. मध्यम वर्ग को कई सारी राहतें दी गईं, अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  10. वन रैंक, वन पेंशन (OROP) का तीसरा संस्करण लागू कर दिया गया
  11. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर स्वीकृत, एक करोड़ घर शहरी इलाकों में और दो करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में बनेंगे
  12. युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा, पांच साल में चार करोड़ 10 लाख युवाओं को लाभ पहुंचेगा
  13. एक करोड़ युवाओं को टॉप कंपनी में इंटर्नशिप के अवसर, अलाउंस और एकमुश्त सहायता राशि देने का निर्णय,
  14. केंद्र सरकार की ओर से भी कई हजार नियुक्तियों की घोषणा की गई।
  15. 100 दिनों में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत, 100 दिनों सरकार ने 14 स्तंभो में बांटा PM Modi 3.0

By admin