चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी  में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी मोहित शर्मा की मुकाबले के दौरान मौत हो गई। मोहित 85 किलो वेट कैटेगरी में फाइट कर रहा था, जब वह अचानक मैट पर गिर पड़ा। रेफरी और अधिकारियों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित जयपुर के कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज का छात्र था।

राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के सचिव प्रमोद सिंह ने इस दुखद घटना की पुष्टि की। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चलेगा। घटना के संबंध में राजस्थान यूनिवर्सिटी टीम के मैनेजर हीलालाल चौधरी, राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया और राजस्थान खेल परिषद के कोच राजेश टेलर ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहित का चयन कोच राजेश टेलर ने किया था।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोहित अपने प्रतिद्वंद्वी का सामना कर रहा था। करीब चार मिनट के इस वीडियो में वह अचानक मैट पर गिरता दिख रहा है। मौके पर मौजूद अधिकारी और मेडिकल टीम ने उसे तुरंत सहायता देने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश हो गया।

पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मोहित के परिवार को सूचित कर दिया है। घडुआं थाना प्रभारी कमल तनेजा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, राहुल चौधरी और कोच हीरालाल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली विधानसभा के शुरू होते ही जोरदार हंगामा, स्पीकर ने आतिशी समेत AAP के कई विधायकों को किया सस्पेंड

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *