अमेरिका में एक बार फिर से विमान दुर्घटनाग्रस्त की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक छोट प्लेन क्रैश हो गया और पेंसिल्वेनिया में रिहायशी इलाके के पार्किंग लॉट में जा गिरा। इस विमान में पांच लोग सवार थे जो घायल हो गए जिनकों पास के अस्पताल ले जाया गया। जबकि, दर्जनभर से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
बता दें कि, यह घटना पेंसिल्वेनिया के लैंसेस्टर में हुई। हालांकि इस दौरान इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि, यह विमान सिंगल इंजन बीचक्राफ्ट बोनांजा था। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया गया। दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। चश्मदीदों ने बताया कि एक विमान अचानक बाई और मुड़ा और धड़ाम ने नीचे गिर गया और देखते ही देखते उसमे आग लग गई।