देश के उत्तरी राज्यों में हल्की-हल्की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान इसी तरह से बना रहेगा और नवंबर के दूसरे हफ्ते के खत्म होने तक तापमान में गिरावट होने की कोई नहीं है लेकिन इसके बाद ठंड का एहसास बढ़ने लगेगा।
वहीं, अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो यहां अभी फिलहाल कंपकंपी वाली ठंड शुरू होने में समय लग सकता है लेकिन रात में ठंड होने लग गई है। हालांकि, इस हफ्ते दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी और दिन के समय तेद धूप होगी। इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।