PunjabPunjab

Punjab : पंजाब विधानसभा में दिखी रंगला पंजाब की झलक. बजट पेश करने से पहले पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर के हाथ में दिखा फुलकारी में कवर टैबलेट. संगरूर की लड़कियों ने टैब को कवर करने वाली फुलकारी तैयार की है. बताते चलें कि यह पंजाबी सभ्यता की सबसे बड़ी निशानी है. महिलाएं हर खुशी के मौके पर अपने सिर पर फुलकारी ओढ़ती है. 

पंजाब विधानसभा में आज पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल चीमा की ओर से पंजाब सरकार का बजट पेश किया गया. इसमें एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली, जो डिजिटल टैब पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा अपने साथ लेकर आए थे. वह एक फुलकारी में लिपटा हुआ था. Punjab

पंजाब और पंजाबी सभ्यता की बेश कीमती निशानी फुलकारी है, जिसे महिलाएं हर खुशी के समय अपने सिर पर ओढ़ती हैं. पंजाब सरकार के बजट में डिजिटल टैब के कवर के तौर पर इस्तेमाल होने वाली फुलकारी को संगरूर की लड़कियों की ओर से तैयार किया गया था. Punjab

By admin