पेरिस ओलंपिक के छठे दिन शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने भारत की झोली में तीसरा मेडल डाल दिया है। स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मे़डल हासिल किया। बता दें कि, इससे पहले दोनों मेडल शूटिंग में ही आए है।क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया ।
