पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था लेकिन अब उनके ये मेडल्स फीके पड़ने लगे है। इस बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने कहा है कि, वो जल्द ही इन सभी मेडल्स को बदल देंगे और जिन एथलीट्स के मेडल फीके पड़े हैं उन्हें बदलकर नए मेडल दिए जाएंगे।
बता दें कि, मेडल के रंग उतरने की शिकायत अकेली मनु भाकर ने ही नहीं की है बल्कि दुनियाभर में अब तक 100 से ज्यादा एथलीट्. ने मेडल का रंग उड़ने की शिकायत की है। वहीं, यह जानकारी फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ला लेट्रे ने दी है। जबकि यह मेडल एक संस्था मोनने डी पेरिस ने बनाए हैं और इस संस्था के प्रवक्ता ने अपनी सफाई में कहा कि मेडल ‘डिफेक्टिव’ नहीं हैं, ज्यादातर मेडल्स ने सिर्फ रंग छोड़ा है। ऐसे मेडल्स को हम बदलकर दे रहे हैं और मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा।