पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। पुलिस ने उसके पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हाल ही में मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी और बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को लेकर बयान दिए थे। इसके बाद उन्हें धमकियाँ मिलनी शुरू हुईं। यादव ने इस संबंध में वीडियो जारी कर जानकारी दी और बिहार पुलिस व केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम महेश पांडेय बताया गया है, जो दिल्ली के सेक्टर 4 का निवासी है। उसने स्वीकार किया है कि वह पहले एक पूर्व सांसद के पास काम करता था। वह कुछ समय पहले यूएई गया था, जहां उसने अपनी साली के नाम पर सिम कार्ड खरीदा था। भारत लौटने पर उसने उसी सिम कार्ड का उपयोग कर पप्पू यादव को धमकी दी।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया और जांच शुरू की। यादव ने पूर्णिया के सहायक खजांची थाने में दो लिखित शिकायतें दर्ज की हैं। एक शिकायत लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ है, जबकि दूसरी में अमन साहू और मयंक सिंह का नाम है।
पुलिस ने आरोपी की पत्नी के मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही, आरोपी ने गूगल से यादव का नंबर खोजकर धमकी देने के लिए संदेश भेजा था।