दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल भेजे भेजे जाने को लेकर बवाल मच गया है. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं. जो धमकी भरा ईमेल स्कूलों को भेजा गया है, उसमें मजहबी संगठन की ओर से खतरनाक बातें लिखी गई हैं, और कहा गया है कि स्कूलों में बम रखे हैं, इसी के साथ उड़ाने की धमकी दी गई है.

इस पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं. सूत्रों का कहना है कि स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल भेजा गया है, वह रूस से भेजा गया है. आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई है. ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल की, हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

इस पूरे मामले की जांच में जुटी एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है. यह भी सामने आया है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, स्कूलों को धमकीभरा ईमेल रूस से भेजा गया है. जांच के दौरान IP address Russia language detect हुई है.

धमकी भरे ईमेल को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने क्या कहा?

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का कहना है कि जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच और पूरे इलाके को घेर लिया गया है. तलाशी अभियान चल रहा है. डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते भी मौजूद हैं.

एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है. हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश करेंगे. दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान में कही ये बात

इस घटना के बाद गृह मंत्रालय का बयान आया है, जिसमें कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को भेजे गए मेल फर्जी प्रतीत होते हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं. दिल्ली के 80 से अधिक स्कूलों और नोएडा के कम से कम दो स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल खाली करा लिए गए. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि उसने बम की धमकी मिलने वाले सभी स्कूलों की गहन जांच की और कुछ नहीं मिला.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *