madduramma temple : कर्नाटक के बेंगलुरु के पास अनेकल में 6 अप्रैल को एक धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया गया 100 फुट से ज्‍यादा ऊंचा रथ अचानक टूटकर गिर गया। रथ के आसपास काफी संख्‍या में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि रथ को गिरता देखकर श्रद्धालुओं की भीड़ समय रहते हटने में कामयाब रही। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।

वायरल वीडियो में दिख रहा रूह कंपाने वाला नजारा:

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो रूह कंपाने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 100 फीट से अधिक ऊंचा रथ अचानक टूट जाता है और गिरने लगता है। रथ गिरते हुए धूल का गुबार उठता है और लोगों को बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते देखा जा सकता है।

रथ उत्सव का महत्व:

कर्नाटक में हर साल आयोजित होने वाले इस रथ उत्सव के लिए हजारों लोग अनेकल में इकट्ठा होते हैं। उन सभी के लिए यह रथ मुख्य आकर्षण होते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *