हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधियाकारियों की पंचकूल के सेक्टर 3 में बैठक हुई। इस मौके पर ओलंपिक एसोसिएशन के नव निर्वाचित मीनू बेनीवाल ने कहा कि निष्पक्षता उनकी प्राथमिकता रहेगी। सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। जैसे वो बेहतर तरीके से निर्विरोध चुनकर आये हैं ऐसे ही संगठन के रूप में काम करेंगे।
मीनू बेनीवाल, अध्यक्ष, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन
वहीं ओलंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंधु ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का लक्ष्य 2036 का ओलिंपिक है। हम ग्रामीण खेलों को भी बढ़ावा देंगे। युवाओं में खेलों का बढ़ावा देने के लिए भी उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सभी सुविधाएं देने में सहयोग किया जाएगा।
सतपाल संधू, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन
वहीं हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के महासविव चुने गए कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि पहली बैठक हुई। लक्ष्य यही है कि हरियाणा के खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करें और मेडल टेली में देश को गौरवान्वित करें।
कृष्ण लाल पंवार, महासचिव हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन
बता दें कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन प्रदेश में खेलों का एक स्वायत्त निकाय है। जिसका भारतीय ओलंपिक संघ से संबंध है। ये एसोसिएशन हरियाणा में खेलों के प्रचार और विकास के लिए काम करता है।