Kolkata : कोलकात रेप एंड मर्डर मामले और महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक महिला ब्लॉगर को सोशल मीडिया पर कविता लिखना भारी पड़ गया और जेल जाना पड़ गया। पाक आधिकृत कश्मीर (POK) में रहने वाली ब्लॉगर अस्मा बतूल ने महिलाओं के उत्पीड़न पर सलमान हैदर की एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की।
अस्मा बतूल ने सोशल मीडिया पर लिखा खुदा, भगवान या ईश्वर, सब मौजूद वे, जब रेप हुआ। वहीं, इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और कविता सुनाई जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और कई मौलवियों ने अस्मा पर अल्लाह का अपमान करने का आरोप लगाया। बाद में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया और पुलिस ने अस्मा को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।Kolkata
बता दें कि, इस घटना के बाद अस्मा बतूल के घर पर भीड़ ने हमला किया इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। इसमे कुछ मौलवी भी दिखाई दे रहे है। वहीं, अस्मा के परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है. पीड़ितों ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी देकर घर में आग लगाने का प्रयास किया गया। मामले को बढ़ता देख कुछ लोग ब्लॉगर के पक्ष में है और उनकी रिहाई की मांग कर रहे है।Kolkata
वहीं, एक पत्रकार ने एक्स पर लिखा कि अस्मा बतूल को सोशल मीडिया पर कविता शेयर करने के लिए ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, आप माने या ना माने यह पाकिस्तान है।Kolkata