हाइबिड्र मॉडल के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान ?हाइबिड्र मॉडल के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान ?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने की पेशकश जाहिर की है। हालांकि ऐसा तभी होगा जब एक ठोस लिखित समझौता हो। पाकिस्तान ने कहा है कि, अगर भारत में कोई ग्लोबल टूर्नामेंट का आयोजन होगा तो उसे भी ये ऑप्शन मिलना चाहिए। इससे साफ है कि पाकिस्तान साफ कर दिया है कि अगर भारत में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट होता है तो वो भी नहीं खेलेगा।

बता दें कि, क्रिकइंफो ( Cricinfo) की रिपोर्ट में बताया गया है कि, बीते सप्ताह दुबई में ICC और BCCI के साथ बैठकों में पीसीबी ने अपना यह प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से आगे तक एक लंबी अवधि तक समझौते की मांग की है। फिलहाल अभी यह कहना सही नहीं होगा कि ये प्रावधान सिर्फ अगले तीन साल के लिए है या 2031 में मौजूदा राइट्स साइक के एंड तक।

आपको बता दें कि, भारत को साल 2031 तक तीन विश्व लेवल के पुरुष टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी है। इनमें 2026 टी20 विश्व कप श्रीलंका के साथ, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 विश्व कप बांग्लादेश के साथ शामिल हैं।

By admin