ICC चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद हर तरफ टीम इंडिया की जीत की चर्चा हो रही है लेकिन क्या आप जानते है होस्ट करने वाली टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करीब 860 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने पूरे गाजे-बाजे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया था और अलग-अलग स्टेडियम तैयार किए थे लेकिन पाकिस्तान की टीम खुद ग्रुप के शुरूआती मैच में बाहर हो गई जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खूब ट्रोल किया गया।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बोर्ड अधिकारियों को लेकर और टीम के खिलाड़ियों की खूब अलोचना की लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कंगाली की कगार पर खड़ा है। क्रिकेट एक्सपर्ट का मनाना है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंडिया के उनके यहां नहीं आने से काफी नकुसान हुआ है क्योंकि भारत सरकार ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने अपने मैच दुबई में खेले थे।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई होस्ट टीम अपने मुकाबले खेलने के लिए किसी दूसरे देश गई हो। टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने तीन चैंपियंस ट्रॉफी वेन्यू- रावलपिंडी, लाहौर और कराची को अपग्रेड करने के लिए लगभग 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 58 मिलियन डॉलर) खर्च किए थे. अपग्रेड करने की लागत अनुमानित बजट से 50 प्रतिशत ज्यादा थी। बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कथित तौर पर इवेंट की तैयारियों पर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर खर्च किए। हालांकि बदले में उनकी कमाई चवन्नी भर ही हुई।
वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC से गुहर ला रहा है अब ऐसे में सवाल उठा रहा है जब पाकिस्तान पहले से कर्ज में था उसके बाद क्यों उसने ICC इवेंट करने के लिए कर्ज लिया और उसकी खुद की टीम ग्रुप लीग के मुकाबले में पहले ही बाहर हो गई जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करीब 800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।