पाकिस्तान की टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। पाकिस्तान इस सीरीज में 2-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान टीम ने 81 रनों से जीत अपने नाम की और एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है जो 21वीं सदी में अब तक कोई टीम ये हासिल नहीं कर पाई है।
बता दें कि, दूसरे वनडे में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, “यह टीम गेम है, शुरू से लेकर आखिर तक सभी लोग योगदान देने के लिए जुड़े हुए थे।” दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत अपने नाम की।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 49.5 ओवर में 329 रनों पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 43.1 ओवर में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई।