दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयानबाजी का दौर भी जारी है। दरअसल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला विधानसभा में जनसभा कर केजरीवाल पर बेहद तीखे हमले किए। ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि अगर वह दिल्ली की गलियों में पैदल चलेंगे तो उन पर जनता चप्पल बरसाएगी।