असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल होली के त्योहार के दिन की यूपी में कई मस्जिदों को कवर किए जाने पर उन्होंने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

संभल के CO पर पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी ने संभल के CO अनुज चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा ‘कोई कहता है अगर आपको डर है, तो नमाज मत पढ़ो, घर में बैठ जाओ।’

BJP विधायकों पर निशाना

ओवैसी ने बीजेपी विधायक केतकी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा ‘कोई कहता है जिस तरह मस्जिद को कवर से कवर कर दिया है, तुम अपने सर को कवर कर लो, मत निकलो। कोई कहता है दवाखाना अगर बन रहा है तो उसमें मुसलमानों के लिए अलग से हिस्सा कर दो।’ इतना ही नहीं ओवैसी ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर कहा  ‘कोई कहता है कि अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो बंगाल से मुसलमानों को निकाल देंगे।’

डरपोक थे जो पाकिस्तान भाग गए: ओवैसी

इताना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी यहीं तक नहीं रुके  उन्होंने आगे कहा, ‘अरे मेरे भाई, वो डरपोक थे जो पाकिस्तान को भाग गए। ये जियालों की औलाद है, भागने वालों की औलाद नहीं है। अरे वो डरपोक थे, जो भाग गए, हमारे पूर्वज ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे।’

मुकाबला करते रहेंगे और तुम हारोगे: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों के खिलाफ ‘पावर के मनमाने इस्तेमाल’ की बढ़ती घटनाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि सम्मान और गरिमा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार हैं। ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र में एक मस्जिद पर कथित हमले, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए यह बात कही। AIMIM चीफ ने आगे कहा कि तुम लाख बोल लो, हम तुम्हारे लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करेंगे, मुकाबला करते रहेंगे और तुम हारोगे। बता दें, होली और जुमा एक दिन होने की वजह से यूपी समेत  कई राज्यों में प्रशासन काफी एक्टिव रहा. जुमा की नमाज 2:30 के बाद अदा की गई। कई जगहों पर मस्जिदों को कवर भी किया गया।  इस फैसले से काफी लोग नाराज दिखाई दिए।  इस सबसे सीओ अनुज चौधरी के बयान पर काफी विवाद हुआ था।  जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को रंग से परहेज है वह घरों के अंदर ही नमाज अदा करें। जुमा 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *