गुजरात के आणंद में लाइव स्ट्रीमिंग के साथ ओवरस्पीडिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, अहमदाबाद से 7 दोस्त 2 मई की रात मुंबई के लिए हाइवे से निकले थे. इनमें से एक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव स्ट्रीमिंग करने लगा. इसके साथ ही कार को बेहद तेज गति में चलाने लगा. कार की स्पीड करीब 180 तक पहुंच गई थी, तभी आणंद के पास एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक अस्पताल में भर्ती हैं.

अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय आसिफ खान पठान और उसके दोस्त मुस्तफा उर्फ शाहबाज खान पठान, जैनुल जहीर भाई दीवान, फुजेल खान रसीद खान पठान, चिराग भाई पटेल, अमन शेख और तमीम खान पठान ने एक साथ मिलकर मुंबई जाने का फैसला किया. प्लान के मुताबिक सात दोस्त 2 मई की रात करीब 12 बजे अहमदाबाद से ब्रेजा कार से मुंबई के लिए निकले थे. कार को तमीम खान पठान चला रहा था. इस दौरान वह इंस्टाग्राम पर लाइव था.

ये लोग सुबह करीब साढ़े तीन बजे आणंद से वडोदरा जाने वाले हाइवे पर अडास गांव पाटिया के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में तमीम खान कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. इस घटना में चिराग पटेल और अमन शेख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसिफ खान पठान, जैनुल दीवान, तमीम खान और फुजेल खान, राशिद खान पठान घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आसिफ खान पठान की शिकायत के आधार पर गाड़ी चला रहे तमीम खान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दो मई की देर रात हुई यह घटना अब चर्चा में आई है. कार में सवार तमीम खान पठान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर जर्नी दिखाना शुरू किया था. ज्यादा फेमस होने के चक्कर में कार की रफ्तार तेज करता गया. करीब 180 की रफ्तार से दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते रहे. यह सब लाइव रिकॉर्ड हो रहा था. जैसे ही कार एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी तमीम खान ने स्टीयरिंग से कंट्रोल खो दिया और कार पेड़ से जाकर टकरा गई.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आणंद डीवायएसपी जेएन पंचाल ने कहा कि ओवरटेक करते वक्त ओवर स्पीडिंग और रफ ड्राइविंग के कारण कार पर कंट्रोल नहीं हुआ और एक्सीडेंट हो गया था. तमीम खान को अरेस्ट करने का प्रोसीजर चालू है. जो वीडियो वायरल हुआ है, वह 3 दिन पहले ही इन्वेस्टिगेशन में स्विच करके एविडेंस के तौर पर रखा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *