Channel 4 News India

रामलला प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा, फूलों से सजी रामनगरी अयोध्या, राम नाम के जयकारों की गूंज

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो.. चरन हो राघव के.. जहा मेरा ठिकना हो.. जय श्री राम.. ये भजन किसे याद नहीं होगा ठीक आज यानि 22 जनवरी को रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के पूरा एक वर्ष हो गया है। इसी दिन आज से ठीक एक वर्ष पहले पूरी राम नगरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया था। पूरे देश में दिपावली मनाई जा रही थी हर जगह सिर्फ और सिर्फ जय श्री राम के नारों की गूंज और किसी के मुख पर भगवान श्री रामलला जी का नाम था और आज जब रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा को पूरे एक साल हो गए है राम नगरी अयोध्या में फिर से वही दृश्य आज हर गली, हर मोहल्ले में दिखाई दे रहा है। पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया गया है और आज अयोध्या में दिवाली मनाई जा रही है और हर तरफ जय श्री राम के नारों की गूंज है।

रामलला
रामलला

रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अयोध्या मंदिर को विशेष फूलों से सजाया गया है। सुबह-सुबह श्री रामलला जी की मंगला आरती की गई उसके बाद रामलला जी का महा अभिषेक किया गया और पूरे राम मंदिर में हर तरफ भक्तों का सैलाब था हर तरफ राम नाम की गूंज थी और हर कोई सिर्फ रामलला जी की एक झलक पाने के लिए बैताब था। हो भी क्यों ना प्रभु श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष जो पूरे हुए है।

Ayodhya Ram Mandir

सालों से टैंट में रहने के बाद 22 जनवरी 2024 को पल आया था जब प्रभु श्री रामलला जी भव्य मंदिर में विराजन हुए थे उस दिन हर किसी की आंखे नम थी अपने रामलला जी को भव्य मंदिर में देखकर और आज जब रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूरा हो गया है। आज वहीं दिन सबकों याद आ रहा है। जब प्रभु रामलला जी टैंट से बाहर आकर भव्य मंदिर में विराजमन हुए थे।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में आज बरसेंगे बादल ! मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Exit mobile version