बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के रिलीज के 27 साल पूरे होने पर बॉर्डर-2 का एलान किया है। सनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर जारी किया।

उन्होंने इसके साथ लिखा, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए फिर से आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर 2’। भूषण कुमार, किशन कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता फिल्म का निर्माण करेंगे और अनुराग सिंह इसका निर्देशन करेंगे।”

निर्माताओं के अनुसार, आगामी फिल्म ‘युद्ध पर बनी भारत की सबसे बड़ी फिल्म’ होगी और अनुराग सिंह इसका निर्देशन करेंगे। वह ‘केसरी’ और ‘जट्ट एंड जूलियट’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

आपको बता दें कि, फिल्मकार जेपी दत्ता ने ‘बॉर्डर’ का निर्देशन किया था। वह जेपी फिल्म्स के तहत अपनी बेटी निधि दत्ता के साथ मिलकर इसका सीक्वल बनाएंगे। फिल्म निर्माताओं में टी-सीरीज के भूषण कुमार और किशन कुमार भी शामिल होंगे।

https://x.com/iamsunnydeol/status/1801110841556963347

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *