Oil : भारत की प्रमुख तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) विदेश लिमिटेड का लगभग 600 मिलियन डॉलर का लाभांश वेनेजुएला में फंसा हुआ है. ONGC इस लाभां
भारत की प्रमुख तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) विदेश लिमिटेड दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला से अपने लाभांश के बदले तेल खरीदने की बातचीत क…Oil
ONGC और वेनेजुएला के बीच तेल खरीद को लेकर बातचीत तब संभव हो पाई है जब अक्टूबर 2023 में वेनेजुएला सरकार और विपक्षी दलों के बीच हुए समझौते के बाद अमेरिका ने वेनेजुएला के तेल एवं गैस पर लगे प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था. साल 2019 से ही वेनेजुएला के तेल एवं गैस पर प्रतिबंध लगा हुआ था. प्रतिबंध लगने से पहले वेनेजुएला भारत का पांचवां सबसे बड़ा तेल सप्लायर था. Oil
वेनेजुएला में फंसा 600 मिलियन डॉलर का लाभांश
कमोडिटी इनसाइट्स वेबसाइट एसएंडपी के मुताबिक, वेनेजुएला की वर्तमान उत्पादन क्षमता अभी 8-8.5 लाख बैरल प्रति दिन है, जबकि वर्तमान उत्पादन लगभग 7.5 लाख बैरल प्रति दिन है. अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाने से पहले भारत वेनेजुएला से लगभग तीन लाख बैरल प्रतिदिन तेल खरीदता था. Oil
भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2019 तक वेनेजुएला, भारत के लिए पांचवां सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश था. 2019 में वेनेजुएला ने भारत को लगभग 16 मिलियन टन कच्चा तेल निर्यात किया था. यानी भारत ने लगभग 5.7 अरब डॉलर का तेल आयात किया था.Oil