राज्यसभा में आज यानि गुरुवार को छह नए सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली जिनमे कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, झामुमो के डॉ सरफराज अहमद, भाजपा के प्रदीप कुमार वर्मा, बंसीलाल गुर्जर, माया नारोलिया और बालयोगी उमेशनाथ शामिल है।
बता दें कि, सभापति जगदीप धनखड़ ने नए सदस्यों का सदन में स्वागत किया। इन सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सदन के नेता जे पी नड्डा और सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे।