इंडियन प्रीमियर लीग IPL कल से शुरू होने वाला है। पहला मुकाबला KKR VS RCB के बीच में होगा। पिछले साल की चैंपियन KKR के सामने होगी किंग कोहली की सेना लेकिन क्या आप जानते है IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए है। ऐसा वो कौन सा खिलाड़ी है जिसने सबसे ज्यादा रन ठोकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है क्योंकि IPL एक ऐसा फॉर्मेंट है जहां पर 20 ओवर के इस गेम में चौके-छक्को की बारिश होती है और इस लिस्ट में अच्छे-अच्छे विदेशी खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर ये इंडियन क्रिकेटर सबसे आगे चल रहा है उसका नाम है रन मशीन विराट कोहली।
दरअसल विराट कोहली ने अपने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए है और उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। हालांकि विरोट कोहली RCB के कप्तान होते हुए और टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी है भले ही उन्होंने अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं जिताई है लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हे पंसद करते है और यही वजह है जब से IPL लीग की शुरुआत हुई है। विराट कोहली शुरू से RCB के साथ बने हुए हालांकि कई सीजन में चर्चा चली थी विराट कोहली दूसरी टीम में जा सकते है लेकिन RCB को लेकर विराट की ईमानदार साफ दिखाई देती है और इसका अंदाजा इससे लगा सकते है विराट कोहली ने अभी तक RCB को नहीं छोड़ा है।
बता दें कि, अपने IPL करियर में विराट कोहली ने कुल 244 पारियां खेली है जिसमे उन्होंने 8 हजार 4 रन बनाए है जिसमे 8 शतक शामिल है हालांकि उनका ये रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज अभी तक नहीं तोड़ा पाया है चाहे वो रोहित शर्मा हो हार्दिक हो या फिर कोई दूसरा बल्लेबाज विराट कोहली का ये रिकॉर्ड अभी तक टॉप पर बरकरार है। हालांकि इस बार RCB ने खूब विराट कोहली को मनाने की कोशिश की थी की वो टीम की कप्तानी करे लेकिन विराट ने माना किया और RCB की कप्तानी रजत पाटीदार को सौप दी लेकिन इस बार RCB की किस्त क्या IPL में चमकेगी क्योंकि विराट कोहली ICC टी-20 विश्व कप शानदार फॉर्म में थे उसके बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन तो बोल सकते है शायद इस बार RCB के लिए ये वाला IPL अच्छा होने वाला है।