देश की राजधानी दिल्ली.. वो दिल्ली जहां पर बड़े बड़े नेता और अधिकारी रहते है.. वो दिल्ली जिसे बीजेपी सबसे सुंदर सिटी के रूप में विकसित करने की बात कर रही है लेकिन उसी दिल्ली में आए दिन दिनदहाड़े बदमाश अलग-अलग इलाकों को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रहे है इन्हे पुलिस का कोई खौफ नहीं है अब दिल्ली के पश्चिम विहार में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े सारेआम एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर एक के बाद एक… ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार को मौत की नींद सुला दिया मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि अचानक से सफेद रंग की SUV गाड़ी को कुछ अज्ञात हमलावर घेरते हैं और उसके बाद गाड़ी को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और करीब 10 राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर को पास के अस्पताल में लेकर जाते है जहां पर डॉक्टर्स उसे मृत घोषित कर देते है
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और राजकुमार के परिवार वालों को पूछताछ के लिए बुलाया राजकुमार के परिवार वालों ने बताया कि सुबह- सुबह जिम के लिए गाड़ी लेकर जिम के लिए निकले थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्टे कर जांच कर रही है शुरूआत जांच के मुताबिक पुलिस अफसरों ने बताया कि ये कोई पुरानी रंजिश का मामला है और शायद शूटआउट की ये वजह हो सकती है
बोल सकते है दिल्ली के पश्चिम विहार की शूटआउट की इस वारदात ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए है क्योंकि इस तरह की बड़ी वारदातों को गैंगस्टर्स अंजाम रात के अंधेरे में देते है लेकिन पश्चिम विहार में प्रॉपर्टी डीलर के शूटआउट से दिल्ली पुलिस की साख पर कई सवाल खड़े कर दिए है क्योंकि इस शूटआउट के बाद पूर्व सीएम आतिशी ने सवाल किए है अब दिल्ली में सरकार भी इनकी है पुलिस भी इनकी है फिर क्यों दिल्ली में इस तरह की वारदातों को बदमाश खुलेआम अंजाम दे रहे है सारेआम लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है पुलिस सिर्फ और सिर्फ निष्पक्ष जांच का दावा करती है लेकिन सोर्स के हवाले से खबर है दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता खुद इस मामले को मॉनिटरिंग कर रही है और मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *