नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बने पिंक शौचालय के नजदीक पुलिस को एक नवजात बच्चा मिला है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर के पास स्थित पिंक शौचालय के नजदीक एक नवजात बच्चा लावारिस हालत पड़ा है जो रो रहा है।
उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित ‘चाइल्ड पीजीआई’ अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।