NCANCA

टीम इंडिया को मिलेगी हाईटेक सुविधाएं, जी हां 45 क्रिकेट पीच और ओलंपिक साइज वाले स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाओं के साथ भारत का नया NCA यानि नेशनल क्रिकेट एकेंडमी तैयार हो रही है जिसका जल्द ही उद्घाटन होने वाला है जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी है उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटोज भी शेयर की है… फिलहाल अभी जो टीम इंडिया के पास जो NCA वो बेंगलुरु के Chinnaswamy Stadiumपरिसर में है पर अब नया NCA भारत के Chinnaswamy Stadium से दूर होकर एक दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रहा है आइए जानते है इस Academy में क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है।

45 प्रैक्टिस पिच
इंडोर क्रिकेट पिच
ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल
आधुनिक ट्रेनिंग
रिकवरी व खेल विज्ञान की सुविधाएं होंगी
बैंक, फॉर्मेसी, हॉस्पिटल, कूरियर, सैलून, ATM
बास्केटबॉल, टेनिस, फुटबॉल, साइकलिंग ट्रैक

आपको बता दें कि, NCA में खिलाड़ी ट्रेनिंग और फिट होने के लिए आते है… 2022 में BCCI ने नए NCA का एलान किया था। बेंगलुरू एयरपोर्ट के पास NCA बनाया गया है। हाल ही में आपने देखा होगा कि, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी NCA में जाकर रिहेब करते है और वहां से जब फिट होकर जब NCA खिलाड़ियों को Clearance देता है कि ये खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है तब जाकर इन्हें टीम में शामिल किया जाता है।

अब जब नए NCA के बारे में खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी है तो उन्होंने बताया कि, ‘यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि @BCCI की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नए NCA में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 अभ्यास पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएँ होंगी। यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव वातावरण में अपने कौशल विकसित करने में मदद करेगी’

अब सारी हाईटेक सुविधाई इस नई NCA में है जो एक क्रिकेट टीम के पास होनी चाहिए। अब टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपनी ट्रेनिंग और अपने आप को इसी नई NCA में खुद को तैयार करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *