चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होने वाला है। इस टुर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों और दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, कराची में इस टुर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरूआत से पहले ही मेजबान पाकिस्तान में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कराची के नेशनल स्टेडियम का बताया जा रहा है। वोडियो में देखा जा सकता है नेशनल स्टेडियम की छत पर इस टुर्नामेंट में भाग लेने वाले 7 देश के झंडे लगे हुए है लेकिन भारत का तिरंगा गायब है जिससे फैंस काफी नाराज है। हालांकि, चैनल 4 न्यूज इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
https://x.com/Rnawaz31888/status/1891070145314906408
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक बहस शुरू हो गई है कि भारत का झंडा क्यों नहीं लगाया गया है? कई फैंस का कहना है कि पाकिस्तान में भारतीय टीम का कोई भी मुकाबला नहीं है तो इसलिए झंडा नहीं लगाया है।
आपको बता दें कि, आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई देश मल्टीनेशन टुर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है तो उसे इसमें भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे लगाने होते है। हालांकि, भारतीय टीम राजनीतिक तनाव और सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान नहीं आएगा जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल का चुना गया।