NTA द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 आज रविवार 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 05:20 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड व दिशानिर्देश 1 मई को जारी कर दिए गए थे. इस परीक्षा के लिए देशभर में 557 शहरों एवं विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल 24 लाख 6 हजार उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

नीट परीक्षा के लिए अकेले राजस्थान से 1.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है जिनमें करीब 28 हजार छात्र कोटा से हैं. एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा राजस्थान के 24 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जहां 1 लाख 97 हजार परीक्षार्थी पेपर देंगे. इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर, बारां, झुंझनू, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, पाली, नागौर, चुरू, दौसा, धौलपुर, करौली के परीक्षा केंद्र शामिल हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नीट ए्जाम पेन-पेपर मोड में होने से परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. हर साल की तरह इस बार भी शिक्षा नगरी कोटा के एग्जाम सेंटर्स पर लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिससे भीषण गर्मी में उन्हें बाहरी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों के साथ यात्रा के शारीरिक व मानसिक दबाव जैसी परेशानी से बचाया जा सके.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *