गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने अपने चाहने वालो को 19 जनवरी यानि रविवार की शाम को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। इसके साथ ही नीरज ने अपनी पत्नी का नाम भी बताया।
नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और उस पर कैप्शन लिखा कि, “जीवन के नए अध्याय की शुरूआत अपने परिवार के साथ की”। उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है।’ आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई।
बता दें कि, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी की है और इसमें उनके करीबी लोग ही शामिल हुए। नीरज चोपड़ा ने अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके है।
आपको बता दें कि, लगातार अपने प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। वहीं, पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था जबकि साल 2023 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड जीता था।