Sharad Pawar : NCP के प्रमुख शरद पवार ने गृह मंत्रालय द्वारा दी गई Z+ कैटेगरी की सुरक्षा लेने से आज यानि शुक्रवार से इंकार कर दिया है। बता दें कि, गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही उन्हें Z प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया था, जिसमें सीआरपीएफ के 58 कमांडोज उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, वह पहले यह जांच करेंगे कि उनके खिलाफ किस प्रकार का थ्रेट परसेप्शन है, और उसके बाद ही वह सुरक्षा लेने पर विचार करेंगे। वहीं, इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्रालय के कुछ अधिकारियों से जानकारी भी मांगी है।Sharad Pawar
बता दें कि, फिलहाल अभी शरद पवार ने सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया है और अब सभी की निगाहें इस पर टिकी है कि अब उनका अगला कदम क्या होगा l Sharad Pawar