पहलगाम हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है पीएम मोदी लगातार गृह मंत्री के टच में है और पल पल का अपडेट ले रहे है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की हालात तब खराब हो गई जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर आर्मी चीफ पहुंचे साथ ही उनके सेना के सभी वरिष्ठ जनरल और मेजर भी मौजूद रहे सोर्स के हवाले से खबर है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आर्मी चीफ ने पहलगाम और जम्मू-कश्मीर में चल रहे सारे ऑपरेशन की जानकारी दी, लेकिन बात ही तक समिति नहीं थी क्योंकि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी चीफ से मिलकर अपने आवास से पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे तो पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की हवा खराब होने लगी
पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक करीब 40 मिनट तक चली 40 मिनट की इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का आर्मी चीफ से मिली सारी जानकारी बताई और बताया जा रहा है अब भारत पाकिस्तान को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकता है क्योंकि पिछले 24 घंटों के अंदर पीएम मोदी से अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायु सेना चीफ आर्मी चीफ ने सभी तैयारियों की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जिसके बाद ये हाईलेवल बैठक हुई
पहलगाम में टूरिस्टों की मौत के बाद पीएम मोदी ने साफ कर दिया है इस बार पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा उसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी हालांकि भारत ने पाकिस्तान पर पहले ही कड़े प्रतिबंध जरूर लगाए है पानी रोकने की बात से लेकर दूतावास बंद करने का फैसला हो लेकिन देश की जनता अब भी यहीं पूछ रही है क्या ये ट्रेड और व्यापार बंद कर पाकिस्तान सुधरेगा क्या फिर से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने के बाद आतंकी हमले नहीं होंगे.. ऐसे सवाल देश की जनता कर रही है क्योंकि पीएम मोदी ने साफ किया मन की बात कार्यक्रम में कहा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में बहुत गुस्सा है लेकिन पीएम मोदी ने देश वासियों को भरोसा दिलाया है बहुत जल्द इस हरकत को अंजाम देने वालों को उसका जवाब मिलेगा…. ।