Naib singh sainiNaib singh saini

Naib singh saini: नायब सिंह सैनी 15 नहीं 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह होगा। इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद होंगे।

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे।” बता दें कि, बीते दिनों नायब सिंह सैनी ने भी पीएम से मुलाकात की थी। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला स्तर की समिति तैयारियों में जुटी है।Naib singh saini

By admin