देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सीएम योगी के स्टाइल में नजर आए। दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का तरिका अपनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान नुकसान पहुंचाई गई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी और भुगतान न करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा…गौरतलब है कि सीएम फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

नागपुर हिंसा के 104 दंगाइयों की पहचान की गई

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के वीडियो और फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है, और कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने दंगे को लेकर पोस्ट किया है।

दंगाइयों से वसूलेगी जाएगी नुकसान की कीमत

उन पर भी दंगे भड़काने के आरोपों में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दंगे भड़काने वाले पॉडकास्ट की भी जांच की जा रही है। हिंसा के दौरान जो नुकसान हुआ है, उसकी वसूली दंगाइयों से की जाएगी। अगर उन्होंने पैसे नहीं भरे तो उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन्हें बेचकर नुकसान की भरपाई होगी। सरकार उन लोगों की मदद करेगी जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अगले सात दिनों में हम ऐसे लोगों को आर्थिक मदद देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इंटरनेट से पाबंदी हटाने पर विचार किया जा रहा है

इसके अलावा सीएम फडणवीस ने कहा कि जल्द ही इंटरनेट से पाबंदी हटाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, छेड़छाड़ की खबरों को उन्होंने झूठा बताया>  मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह कहना गलत है कि नागपुर में हुई हिंसा खुफिया विफलता थी। इसमें कोई राजनीतिक पहलू नहीं है। यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि नागपुर हिंसा में कोई विदेशी या बांग्लादेशी एंगल है। इसकी भी हम जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *