पत्नी से पीड़ित पति का धरनापत्नी से पीड़ित पति का धरना

मेरठ के ड्रम कांड के बाद पतियों में खौफ का माहौल है। इसी बीच मेरठ जैसा ही कुछ मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मामला सामने आया है। जहां एक पति को अपनी हत्या की आशंका सता रही है। इस युवक की पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं। जिसमें पत्नी पति को छोड़कर एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। लेकिन पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड अब युवक को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला ग्वालियर के जनकपुरी इलाके का है। जहां रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद खासा परेशान है। कई दिनों से अमित अपनी पत्नी से प्रताड़ित है।

पत्नी के बॉयफ्रेंड ने दी धमकी

अमित का आरोप है कि, उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है। वहीं वो घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी। वहीं छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है। अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है। जिसे लेकर उसने कई बार थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की।

धरने पर बैठा पीड़ित पति

आखिर में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। अमित ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित अमित ने बताया कि कई बार उसने जनकगंज पुलिस से शिकायत की। लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं सुनाया गया। उधर इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि, उनके पास फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है, अगर पूर्व में थाने में आवेदन दिया होगा तो उसमें की गई कार्रवाई की जानकारी ली जाएगी। युवक की शिकायत पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *