एक तरफ लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी शराब घोटाले में फंसी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर भी निशाना साधा गया. साथ ही पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं.
आम आदमी पार्टी के नात और सांसद संजय सिंह का कहना है कि जेल में सूबे के मुख्यमंत्री के साथ आतंकवादी जैसा सुलूक किया जा रहा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) से मिलने जो भी जाता है शीशे लगी दीवार के बीच उनकी मुलाकात करवाई जाती है. फिर चाहे केजरीवाल का परिवार हो या फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. केजरीवाल को आमने सामने फेस टू फेस मिलने की इजाजत नहीं दी जाती.
‘केजरीवाल के लिए पीएम के मन में दुर्भावना’
सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के ( Arvind Kejriwal ) साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है उससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में केजरीवाल के लिए कितनी दुर्भावना है. संजय सिंह ने बताया कि सीएम केजरीवाल को ( Arvind Kejriwal ) 24 घंटे 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है. यह सब सिर्फ और सिर्फ उनका मनोबल तोड़ने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित कर रही है. बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे हैं.
‘वह केजरीवाल है न डरेगा न झुकेगा’
आप नेता ने कहा कि जिले में जो कुछ भी केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) के खिलाफ हो रहा है वह पूरी तरह से तानाशाही है पार्टी इसकी भर्त्सना करती है. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल हैं जो IRS की नौकरी छोड़कर आए हैं. न ही वह झुकेंगे और न ही वह टूटेंगे. संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए आगे भी काम करते रहेंगे. इसके साथ ,ही उन्होंने यह भी बताया कि केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं’.
‘क्या खूंखार अपराधी हैं केजरीवाल?’
संजय सिंह ने कहा कि तीन बार के चुने गए मुख्यमंत्री के साथ दुर्भावना के तहत व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल का 602 और 605 पढ़ लीजिए और सवाल करिए कि किस मुख्यमंत्री को शीशे लगी दीवार के बीच इस तरह से मिलाया जाता है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में खूंखार अपराधी अपनी पत्नी और वकील के साथ दफ्तर में मिलते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केजरीवाल उस खूंखार अपराधी से भी खूंखार हैं.
‘इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला’
इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के सबसे बड़े घोटाले और इलेक्टोरल बॉन्ड जिसके जरिए बीजेपी ने रिश्वत ली पीएम ने इंटरव्यू में उसको डिफेंड किया. यह सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था. संजय सिंह ने कहा कि चुनावी बॉन्ड को पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने गैरकानूनी कहा. लेकिन पीएम उसे डिफेंड कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम ने कई बार कोशिश की कि यह घोटाला बाहर न आ सके. लेकिन जानकारी बाहर आई तो पता चला कि सबसे भ्रष्ट पार्टी भारतीय जनता पार्टी है.