बिहार के नवादा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक युवक को बाइक समेत बोरे में पैक कर जिंदा जला दिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खरीदीविगहा सिसवां गेट के पास झाड़ियों में हुई। इस प्रकार की हत्या की घटना राज्य में पहली बार देखी गई है, जिसमें किसी व्यक्ति को बाइक के साथ पार्सल की तरह पैक किया गया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया।

मोटरसाइकिल सहित जला दिया गया

पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या के बाद उसे मोटरसाइकिल सहित बोरे में बंद किया गया। इसके बाद इस पैक्ड पार्सल को आग लगाकर पूरी तरह जला दिया गया। घटना के बाद मृतक और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह जल गए थे। शव के शवाग्र और मोटरसाइकिल के चिथड़े देखकर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या में काफी बेरहमी का इस्तेमाल किया गया है। नवादा सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है, जिसमें अपराधियों ने युवक को मारने के बाद उसे झाड़ी में लाकर जलाया।

एफएसएल टीम की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है। एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि कचरे के ढेर के पास यह शव मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने यहां शव को जलाने के बाद इसे छिपाने की कोशिश की होगी।

हत्या के कारणों पर संदेह

पुलिस के मुताबिक, यह हत्या किसी निजी विवाद या अन्य अपराधी गतिविधियों का हिस्सा हो सकती है। हालांकि, मृतक की पहचान होने के बाद ही हत्या के पीछे का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

By admin