FARIDABAD NEWS: नगर निगम ने तिकोना पार्क के पास अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही
फरीदाबाद: बड़खल क्षेत्र में तिकोना पार्क के पास दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
निगम ने अतिक्रमण हटाने के साथ जेसीबी से गड्ढे भी खोदे। यह कार्रवाई भविष्य में अवैध पार्किंग और कब्जे को रोकने के लिए की गई। दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा।
दुकानदारों ने गड्ढे खोदने को बताया गलत
दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उचित है, लेकिन दुकानों के सामने गड्ढे खोदना गलत है। उनका तर्क है कि इससे ग्राहकों को पार्किंग की समस्या होगी और वे खुद भी अपनी गाड़ियां दुकान के सामने नहीं खड़ी कर पाएंगे। दुकानदारों ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने कभी इतनी कठोर कार्रवाई नहीं की।