जयप्रकाश

हरियाणा के हिसार से सांसद जयप्रकाश भाजपा के नेताओं पर गर्माते नज़र आए। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगती है। इस बार भी उन्होंने एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगे। मैंने यह कहा था कि भाजपा के नेता हिसार एयरपोर्ट के नाम झूठ बोल रहे हैं। अगर यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, वरना भाजपा नेताओं व सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

सांसद जयप्रकाश सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं यही बात दोहराता हूं कि अगर आज तक भी यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल है तो मैं तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। भाजपा सरकार बेर को अंगूर कहते आए हैं कि अब वह नहीं बच पाएंगे। मैं उनके झूठ को उजागर करता रहूंगा। डीजीसीए का जो फैसला आया है, उसने सरकार व तत्कालीन सिविल एविशन मंत्री व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मंत्री पर आरोप लगाए हैं कि यह 180 करोड़ रुपये का घोटाला है। जो बात हम कहते थे, वह सही निकली। इसकी जांच किसी सीटिंग जज से करवाई जाए, जो यह बीएंडआर का घोटाला है।

सांसद ने कहा कि ये लोग जनता की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। कल को कोई जीव जंतु हवाई पट्टी पर आ जाए तो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। भाजपा सरकार लूट व भ्रष्ट सरकार है, जो आज सही साबित हुई है। यह सिर्फ इंटरनेशनल ही नहीं, डोमेस्टिक एयरपोर्ट भी नहीं है। यहां न तो नाइट लैंडिंग की सुविधा है। प्रधानमंत्री यहां आएंगे, उनसे पूछ लेना कि यहां नाइट लैंडिंग है क्या। अगर यहां सब कुछ कंप्लीट था तो हरियाणा सरकार ने बजट में 530 करोड़ रुपये का प्रावधान क्यों रखा। भाजपा सरकार ने हरियाणा का अपमान किया है।

ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया me पर छाया Ghibli-Style, जानें क्या है ये और झिबली फोटो मिनटों में यूं बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *