बांदा : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बीते दिन बांदा जिले के अतर्रा तहसील क्षेत्र में नहर कोठी के किनारे सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ और तोतों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह जब नहर किनारे गए तो वहां सैकड़ों चमगादड़ और तोते मृत अवस्था में पड़े थे। उन्होंने तुरंत ही प्रशासन और पशु विभाग को सूचना दी। डर इस बात का है कि इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत से किसी तरह का संक्रमण तो नहीं फैल गया है। लोगों ने इलाके में दवा का छिड़काव करवाने की मांग की है।

पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों को इकट्ठा किया और उन्हें दफना दिया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन पक्षियों की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है। चमगादड़ 40 डिग्री सेल्सियस तापमान सहन कर सकते हैं, लेकिन इस समय इलाके में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक है।

हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा कि मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *